उत्तराखंडसामाजिक

घटिया डामरीकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

खबर सागर

थराली कुराड़ -पार्था मोटरमार्ग पर इनदिनों डामरीकरण का कार्य हो रहा है वहीं ग्रामीण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहे इस डामरीकरण कार्य से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं ,डामरीकरण में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया ।
वीडियो में ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि विभाग की देखरेख में चल रहे इस डामरीकरण कार्य मे सीधे मिट्टी के ही ऊपर डामरीकरण किया जा रहा है और बिछाए गए डामरीकरण के ऊपर चलने भर से ही डामरीकरण उखड़ने लगा है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है । कि किस तरह हाथ से ही सड़क पर बिछा डामर उखड़ रहा है
वहीं सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर इस मोटरमार्ग से जुड़े ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल ही रही है ।
ऐसे में लगातार मांग उठाने के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा यहां पर सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन डामरीकरण में किसी भी तरह की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है । ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गुणवत्ता में सुधार लाने की गुहार लगाई है ।

वहीं वाइरल वीडियो पर हमने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विभागीय पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन आधिकारी पक्ष खबर दिखाए जाने तक नहीं मिल पाया है ।

हालांकि टेलीफोन पर जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली दिनेशमोहन गुप्ता ने बताया कि इस वायरल वीडियो पर उनके पास कई फोन आ रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!