
खबर सागर
रांइका नैनबाग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन
समग्र शिक्षा अभियान के तहत रांइका नैनबाग में एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र – छात्राओं को बिभिन प्रकारी की जानकारी साझा की है।
सरदार सिंह राजकीय इंटर
कालेंज नैनबाग में विद्यालय में आयोजित समग्र गोष्टी में उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार नई शिक्षा निति के बारें सभी छात्र छात्राओं जानकारी के बारें में पूछा । साथ ही उन्होने कृषि व बागवानी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया ।
भावना राणा कोषागार असिस्टेंट ने कोर्मस, सॉफ्टवेयर /ग्रॉफिक डिजाईन बैलंसीट व प्रतिशत सम्बधित आदि जानकारी दी ।
स्वास्थ विभाग एनम प्रियंका ने बाल किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ जैसी हर प्रकार की जानकारी दी ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल ने आज परिवेश में सभी को नौकरी मिलना मुमकिन के चलते स्वरोजार की आपार संभाना है। जिसमें हर छात्र- छात्राओं अपने लक्ष्य के साथ मुकाम को साधने का प्रयास जरूरी है।
इस मौके पर राइका प्राधागर्या डा. चन्द्र शेखर नौटियाल, एसोसियन के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार, एसमएसी के अध्यक्ष गम्भीर सिंह पंवार,कुन्दन सिंह पंवार,भावन राणा, प्रियंका,प्रीति,
यशवीर रावत,अतुल नौटियाल,
कैलाश रावत, मनोज नेगी, कुलबीर रावत,वीर सिंह, अरविन्द हनुमंती, अनमिका
भट्ट, मेघा, शोभा,सजवाण,
शमशाद खान,महावीर चौहान, राय सिंह रावत,योगेंद्र कुमार, अजीत नेगी आदि उपस्थित थे ।