सुनील की शिल्पकला ला रही रंग बेहतरीन फूलों के गुलदस्ते से मुनाफा

खबर सागर
कुछ करने की तम्मना हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसी कड़ी में कुटीर उद्योग में शिल्प कलाकारी में अपना हुनर दिखाकर शिल्पकार के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमा सकता है ।
वैसे ही उत्तराखंड के खेड़ा रुद्रपुर के सुनील मंडल शिल्प कला के जरिए बेहतरीन फूलों का गुलदस्ता के अलावा विभिन्न शिल्प वास्तु अपने परिवार के सहयोग से तैयार कर बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ।
हालांकि पैसे के अभाव में सुनील मंडल अपने हुनर को आगे बढ़ाने में नाकामयाब हो रहे हैं।
इस दौरान सुनील मंडल ने कहा है कि बचपन से उन्हें शौक था पेड़ पौधे फूल बाग बगीचे कबाड़ से बनाकर लोगों को दिखाता था धीरे-धीरे इस उधर को अपना बिजनेस बना लिया ।
उन्होंने कहा है कि सरकार अगर किसी तरह से मदद करें तो अपने इस हुनर को आगे बढ़ाने में उनकी मदद होगी । और अच्छा बनाकर इस मुकाम को और आगे बढ़ाया जा सकता है।