
खबर सागर
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही को आरोप
रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के जगन्नाथ हॉस्पिटल में मानकपुर आदमपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया ।
पीड़ित सोनू कुमार ने बताया की उसका एक्सीडेंट हो गया था। घायल अवस्था में उसको रुड़की के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था एक महीना तक हॉस्पिटल में उपचार हुआ उसके बाद चिकित्सकों ने उसको किसी अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि एम्स में उपचार के दौरान उसका एक पैर लगभग दस दिन पहले गलत उपचार होने के कारण काट दिया गया।
डॉक्टर का कहना था कि समय से इसका सही इलाज होता तो पैर काटने की नौबत नहीं आती
पिडित का कहना है कि पैर कटने की वजह से उसका जीवन बर्बाद हो गया।
रुड़की हॉस्पिटल के चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार के दिन पीड़ित के साथ दर्जनों लोग अस्पताल के सामने चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझने का प्रयास किया।
मगर परिजन कार्रवाई पर अड़े रहे। वही अस्पताल के डॉक्टर पारित अग्रवाल ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपी को निराधार बताए है।