
खबर सागर
चार धाम यात्राओं को लेकर प्राधिकरण बनाने की तैयारी
उत्तराखंड में चार धाम यात्राओं के लिए प्राधिकरण बनाने की तैयारी की जा रही है जिसकी की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घोषणा कर चुके हैं तो वही पर्यटन विभाग प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है।
इस विषय पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि प्राधिकरण में यात्रा के दौरान संचालन मैं किस तरह की की सुविधा होनी चाहिए इस पर मंथन चल रहा है ।
साथ ही धामों की जो केयरिंग कैपेसिटी है उसी के अनुरूप यात्रियों को वहां भेजा जाए ताकि यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। वहीं सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि इसके लिए शासन स्तर पर बैठके की जा रही है ।
वहीं जल्द वह स्वयं भी प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करेंगे।