
खबर सागर
हरिद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर स्नान पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर साल का पहला गंगा स्नान धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
सुबह से ही हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। लोग गंगा में स्नान कर घर-परिवार में सुख-शांति की कामना कर रहे हैं। श्रद्धालु न केवल स्नान कर रहे हैं, बल्कि दान-पुण्य भी कर रहे हैं।
पोराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है इस दिन सूर्य देवता की पूजा अर्चना करना गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है।
इस दिन किए गए दान-पुण्य को कई गुना फलदायी माना जाता है। हरिद्वार में गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर श्रद्धालु अपने पापों का क्षय करने और पुण्य अर्जित करने की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। हरिद्वार में इस पावन दिन पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है ।