Blogउत्तराखंडराजनीति

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

खबर सागर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) मयूर दीक्षित ने जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत नागर निकाय चुनाव को लेकर समस्त नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समस्त तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट 20 को सभी आरओ/एआरओ को उपलब्ध कराते समय आर्मस पुलिस साथ रहे, उसकी वीडियोग्राफी कर ली जाय तथा पोस्टल बैलेट संबंधित क्षेत्र की ट्रेजरी के लॉक में रखी जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांउटिंग टेबल, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी, दस्तावेजी आदि की जानकारी लेते हुए मतगणना गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन करने को कहा, ताकि मतगणना समय से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिक चुनाव को लेकर ढिलाई न बरते, इसे गंभीरता से लेते निष्पक्षता एवं शांति से सम्पन्न करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आरओ/एआरओ सभी मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों को चैक कर लें, स्ट्रांग रूम एवं कांउटिंग हॉल में उचित विद्युत व्यवस्था हो चैक कर लें। सभी आर/एआरओ को मतपेटी एवं निर्वाचन सामाग्री उपलब्ध करा दी गई है, उसे चैक कर लें, कुछ आवश्यक मतदान सामाग्री 20 को उपलब्ध करा दी जायेगी। 16 जनवरी को मतदान कामिकों को तथा 18 एवं 21 जनवरी को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। नोडल अधिकारी परिवहन को पोलिंग पार्टियों हेतु गाड़ी सभी जगह 21 जनवरी को वाहन उपलब्ध कराने, नोडल अधिकार्री इंधन एवं खान-पान को पार्टी
मूवमेंट के समय कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था करने, नोडल बैरिकेडिंग को शेष छूटे तीन स्टॉग रूम में शीघ्र बेरिकेडिंग करने के साथ ही कांउंटिंग स्थल में भी बैरिकेडिंग शुरू करने को कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान एवं मतगणना की सूचना हर दो घंटे बाद कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराते रहे ।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो.असलम, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ पंचस्थानीय दीपा कौर सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!