
खबर सागर
जनपद उधम सिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बीते रोज एक सुनार की दुकान से लाखों के सोने चांदी के जेवरात गायब होने का मामला सामने आया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए थे जनपथ रोड वनखंडी कालोनी निवासी राजेश रस्तोगी की घर के ग्राउंड फ्लोर में अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार नाम से दुकान है।
राजेश रस्तोगी खाटू श्याम गए हुए हैं। घर पर उनका पुत्र प्रांजल रस्तोगी ही अकेला था। प्रांजल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि जब वो सुबह सोकर उठा तो उसने दुकान का मुख्य गेट खोला तो अंदर अलमारी खुली हुई थी।
अलमारी के साथ ही दुकान में रखी 15 किलो चांदी और आधा किलो सोने के जेवरात सहित पांच लाख रूपये की नगदी गायब थी। सुनार की दुकान से लगभग 60 लाख रुपए के समान चोरी का अनुमान लगाया जा रहा था ।
चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी थी ।
वही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमो का गठन कर जांच शुरू करदी थी जिसमे 24 घंटो के अंदर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा किया गया ओर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है ।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक जवेलरि की दुकान को चोरो द्वारा साफ करदिया गया था जिसमे 15 किलो चांदी ओर 50 तोले सोना ओर लाखो रुपए की नगदी शामिल है ।
जिसमे तत्काल कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत रिकवरी की गई है
जिसमे तीन आरोपी मोहित पाल निवासी ट्रांजिट केम्प आकाश कुमार निवासी भगवानपुर तिवारी जनपद रामपुर ओर सूरज कश्यप निवासी मिलक जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया है ।
जिसके पास से 15 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण 50 तोले से ज्यादा सोने के जेवर व नगदी बरामद की गई है ।
मोहित पाल का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी है ओर टीम को 2500 रुपए का नगद पुरुस्कार भी दिया गया है