
खबर सागर
चार धामों में मौसम का मिजाज बदलने पर बर्फवारी शुरु
पहाड़ों में मौसम के करवट लेते ही ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों सहित चार धामों में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड के साथ शीतलहर जारी है। आमजन गर्म अलाव लेते नजर आ रहे हैं।
वहीं केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मजदूर लगातार वापिस लौटने लगे हैं। इस से कार्य योजना की रफ्तार सुस्त होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार 27 व 28 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मजदूर लौटने लगे हैं।
स्थितियां अनुकूल नहीं रही तो पुननिर्माण में लगे सभी मजदूर 10जनवरी तक केदारनाथ से लौट आएंगे।
साथ ही धार्मिक व पर्यटक स्थल नागटिब्बा में भी बर्फ की चादर ओड ली ।
इस बर्फवारी से नव साल में पर्यटकों स्थलों पर चार चांद लगाने की पूरी सम्भावनाए बन रही है। जिससे बर्फबारी जमकर होती तो स्थानीय कास्तकार के साथ बागवानी के क्षेत्र मे लाभ मिलेगा ।