प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वितीय के अध्यक्ष आन्दन कैन्तुरा व सचिव खेमचंद विजय

खबर सागर
प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वितीय के अध्यक्ष आन्दन कैन्तुरा व सचिव खेमचंद विजय
उत्तराचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के तहत प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वितीय का त्रैवार्षिक अधिवेशन व चुनाव संपन हुए । जिसमें अध्यक्ष पद पर आन्दन सिंह कैन्तुर व सचिव में खेमचंद विजय रहे ।
शुक्रवार को सरदार सिंह राइका नैनबाग के बहुउदेशीय हाल में
उत्तराचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक संघ नैनबाग का चुनाव चुनावधिकारी टी, टी राणा के नेतृत्व में शांती पूर्ण ढंग से संपन हुए ।
जिसमें 19 पदों पर आम सहमती के चलते निर्विरोध में कोषाध्यक्ष सुखदेव पंवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबीता रावत, मनोरमा मनवाल,मनवीर रावत, मीनाक्षी सकलानी,संयुक्त मंत्री मनवीर रावत, उप मंत्री मंयक डोभाल, संदीप कुमार, संगठन मंत्री दिनेश चंद वर्मा रामलाल, देवपाल । प्रचार मंत्री सरदार सिंह रौं छैला,गोपाल राज, प्रियंका बोरा, करिश्मा रावत व लेखाकार सरदार सिंह कंडरी चुने गए ।
शेष दो पद अध्यक्ष व सचिव पद पर आपसी सहमती न बनने पर अध्यक्ष के लिए व सचिव पर दो उम्मीदार के लिए आज मतदान हुआ ।
जिसमें कुल जिसमें कुल 119 वोट में 114 मत पडे ।
जिस पर अध्यक्ष पद के लिए आन्दन सिह कैन्तुरा 54 मत,सुरेश कैन्तुर 42 व अरविन्द लम्बा को 17 मत पर सन्तोष के साथ अध्यक्ष पर पर आन्दन सिंह कैन्तुरा 12 मतों से विजय हुए ।
सचिव पद पर खेमचंद को 58 व यशवंत को 56 मत के साथ काफी रोमांचक के साथ खेमचंद 02 मतों से चुनाव जीते ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष आन्दन सिंह कैन्तुरा ने कहा हर शिक्षक शिक्षिका की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तप्पर रहूगा ।

इस मौके पर राइका नैनवा के प्रधानाचार्य डॉ चंद्र चंद्रशेखर नौटियाल,चंद्रवीर नेगी जिला अध्यक्ष, प्रितम सिंह जिला महामंत्री, अजय चमोली जिला कोषाध्यक्ष, दिनेश कैन्तुर,सीमा रावत उपाध्य,विजेंद्र पवार, कुलदीप,सुंदर सिंह,मोहन उनियाल, सूरत राम ,चमन लाल,बलजीत सिंह ,रघुवीर सिंह तोमर, श्याम सिंह चौहान ,मंजीत पवार,मंजू उनियाल , सुंदर सिंह महताब अली, मनोरमा मनवाल, वीएस भंडारी, निलिमा नौटियाल ,देवेन्द्र पंवार, मनजीत पंवार, आदि उपस्थित थे ।



