
खबर सागर
कैम्टी थाना में आगामी नव वर्ष के चलते गोष्ठी का आयोज
आगामी क्रिसमस त्यौहार एवं नव वर्ष को लेकर कैम्पटी पुलिस द्वारा कैम्पटी क्षेत्र के होटल, रिजॉर्ट्स एवं कैंप संचालकों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें सभी से सौहदापूर्ण बनाए रखने की अपील की है।
कैम्टी थानाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में थाने में क्रिसमस एवं नव वर्ष के चलते सुरक्षा की दृष्टिगत पर्यटकों की भारी संख्या लेकर गोष्टी आयोजित हुई ।
जिस पर कैम्पटी व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल, रिजॉर्ट्स एवं कैंप संचालकों के साथ
होटल, रिजॉर्ट्स कैम्पों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने तथा सही दशा में कार्य करने, बाहरी राज्यों/जनपदों से आने वाले सभी पर्यटकों को होटल में ठहराये जाने से पूर्व नियमानुसार पहचान पत्र की छायाप्रति लेने, होटल, रिजार्टस व कैम्पों में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम पता सहित पूर्ण विवरण रजिस्टर में अंकित करने, होटल, रिजॉर्ट्स एवं कैंप में कार्यरत कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाय ।
साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर साउंड सिस्टम की ध्वनि तीव्रता मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप होने, पर्यटक वाहनों के निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करने, शराब आदि के नशे में हुड़दंग या न्यूसेंस पैदा करने वालों के सम्बन्ध में सूचना तत्काल पुलिस को दी जाय ।
उन्होने सभी व्यापारी को पुलिस पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि उच्चधिकारी दिशा अनुसार नर्व में शांती व सौहादपूर्ण के बनाए रखने पर आम जन मानस के एक गोष्टी आयोजित की है।