
खबर सागर
भू-कानून अभियान दल ने सभी धामों के श्रीचरणों में अर्जिया अर्पित
भू कानून अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत आभार यात्रा करते हुए टीआरसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में करते हुए बताया की इनके द्वारा 2500 किलोमीटर की यात्रा की ।
और पूरे राज्य के समस्त लोक देवी-देवताओं सहित विश्व प्रसिद्ध सभी धामों में उनके श्रीचरणों में भू-क़ानून की अर्जिया अर्पित की थी।
ताकी सरकार के मानस में भू-क़ानून के लिए पराशक्ति प्रभाव पड़ सके, साथ ही भू-क़ानून का जनजागरण भी पूरे राज्य में करते आए लोक देवी-देवताओं के अशीम आशीर्वाद व प्रभाव से आज भू-क़ानून लगाने को कटिबद्ध है।
उन्हें विश्वास हैं बजट सत्र में पिछले 25 सालों से जिसका इंतजार पूरे राज्यवासियों को बड़ी बेसब्री से था, वह पूरा होने जा रहा हैं, इस क्रम में हमारे अभियान ने तय किया है।
जिन बोलते व साक्षात देवी-देवताओं ने हमारी अर्जियों को स्वीकार कर धामी सरकार को भू-क़ानून लगाने के लिए बचनबद्ध किया उनका आभार जताना चाहिए।
16 दिसंबर से यह अभियान जारी है। भू-क़ानून अभियान का 2016 से लगातार एक लम्बा संघर्ष हैं जो सरकार सहित सभी के बीच में है,भू-क़ानून लागू होने जा रहा हैं।