
खबर सागर
नरेंद्रनगर पालिका के रामलीला मैदान में, जींद कावड़ सेवा संघ हरियाणा ने 28वां विशाल भंडारे का आयोजन किया है ।
इस 28 वें भंडारे में कावड़ शिव भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है।
इन दिनों यहां व्यापारियों की दुकानों में खरीदारी के लिए खूब भीड़ लगी हुई है,व अक्सर शांत नजर आने वाले इस शहर में खूब चहल-पहल दिखाई दे रही है,शिव भक्तों के बम भोले की गूंज से पूरा शहर गुलजार है ।
खूब खरीददारी व बिक्री होने से नगर के व्यापारियों के मुरझाए चेहरों में भी, इन दिनों खूब रौनक दिखाई दे रही है।
जींद कावड़ सेवा संघ के प्रधान वेद प्रकाश विरमानी और मंगल आहूजा का कहना है कि नरेंद्रनगर में यह 28 वां विशाल भंडारा है, जिसमें सनातनी शिव भक्त कॉवड़ियों की रहने, खाने व आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की जाती है ।
विरमानी व आहूजा ने नगर पालिका नरेंद्रनगर के सहयोग की प्रशंसा करते हुए, शिव भक्त कांवड़ियों की सफल यात्रा व विश्व कल्याण की कामना भगवान शिव से की है।