
खबर सागर
जौनपुर गरखेत का 26 वां क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह शुरू
जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा तीन दिवसीय खेल कूद सांस्कृतिक महोत्सव रंगारंग व मार्च पास के साथ शुरू हुआ । जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने किया ।
सोमवार को 26 वां खेल कूद सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव राजकीयकरण इंटर कालेज गरखेत के खेल मैदान मे मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज फराह कर रांइका गरखेत व राजकीप विद्यालय के छात्र – छात्राओ ने मार्च पास के साथ सलामी दी ।
उद्घाटन पर रांइका की छात्र – छात्राओ द्वारा स्वगात गीत व लोक नृत्य के साथ रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से युवाओ में खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ लोक संस्कृति और विकास को बढाव मिलता है।
सुन्दर सिंह रावत अध्यक्ष प्रधान संगठन जौनपुर ने कहा कि इस तरह के समारोह से युवाओ में छुप्पी हुई प्रतिभाए उभारती है। और स्थानीय लोक संस्कृति को संरक्षण व सर्वधन का अवसर मिलता है।
समिती के अध्यक्ष सुरेश पंवार सहित अन्य पदाधिकारीयों ने सभी अतिथियो को स्वागत कर स्मृती चिह्न भेंट किया ।
पहला मैच जूनियर वर्ग में मंसूरी व जूनियर विद्यालय बेल के बीच खेल गया । जिसमे मंसूरी की टीम 4 अंक से विजय रही ।
इस मौके पर समारोह समिती के अध्यक्ष सुरेश सिंह पंवार, जेष्ट प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, संयोजक जनार्दन प्रसाद विजल्वाण व राजेन्द्र सिंह रावत, सुदर सिंह रावत अध्यक्ष प्रधान संगठन जौनपुर, अतोल सिंह गुसाई, मीनाक्षी क्षेत्र पंचायत,अनिल भंडारी सचिव , दिनेश सिंह रावत, नागेंद्र प्रसाद नौटियाल, बिक्रम सिंह, राकेश उपाध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष, रघुवीर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, दीपचंद सजवाण,अनिल रावत, नवनीत बिजल्वाण, नरेश पवार, नीरज सजवाण, अर्जुन पवार, गुड़वीर रावत, विक्रम पवार ,जयवीर पवार ,अरविंद रावत ,अनिल पवार ,बलबीर पवार ,अजय पाल गुसाई, राकेश रावत, नरेश पवार, मनोज पवार ,सुभाष पवार, दीपक पवार ,कपिल भंडारी ,गोविंद रावत, अनिल रावत, रोशन सजवाण,संजय रावत, रघुवीर सिंह कैंतूरा, प्रीतम सिंह,आनंद सिंह गुसाई ,रामदयाल सजवाण, मनोज पवार, हरिदास ,विक्रम पवार ,गोविंद सजवाण, शूरवीर सिंह गुसाई आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश रावत ने किया