
खबर सागर
पूर्व प्रधान व भाजपा नेता जेपी नौटियाल का निधन
सरल स्वभाव व मृदुभाषी समाज सेवी ग्राम बंगलो की कांडी (कैम्टी ) जौनपुर टिग के
पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद नौटियाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार आज यमुना पुल में किया गया ।
सन 1982 में उत्तर प्रदेश सरकार शासन के समय पहली बार ग्राम प्रधान रहे उसके बाद 1996 में दूसरी बार ग्राम प्रधान बने के बाद ग्राम पंचायत सहित सामाजिक सरोकार जन हित में अपना योगदान दिया ।
वही भारतीय जनता पार्टी नैनबाग मण्डल का मण्डल अध्यक्ष पद पर आसिन रहे ।
साथ ही जगदीश प्रसाद नौटियाल एक बार भाजपा टिहरी गढ़वाल के संगठन के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रहे ।
बताते चले कि जगदीश प्रसाद नौटियाल उत्तर प्रदेश सरकार दौरान जौनपुर क्षेत्र के विकास
योजनाए व अनेक जन समस्याओं को लेकर लखनऊ पंहुच कर शासन से अवगत व निस्तारण के लिए भरपुर संघर्ष किया करते थे ।
नौटियाल के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है जगदीश प्रसाद नौटियाल का अंतिम संस्कार कल 6 मार्च को जौनपुर के यमुना पुल पर किया जाएगा ।