
त्वबर सागर
जैसे जैसे होली त्यौहार नजदीक आने लगा तो पहाड़ों में खड़ी होली गायन का आगाज हो गया है।
मंगलवार को बागेश्वर के विभिन्न मंदिरों और गांवों में होली गायन की धूम शुरू हो गई है। बुधवार से पहाड़ के गांव एक सप्ताह तक खड़ी और बैठकी होली के खुमार में डूबे रहेंगे।
26 मार्च को छलड़ी के साथ होली महोत्सव का समापन होगा।बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में होल्यरों ने जमकर होली गायन किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी और व्यापार मंडल द्वारा होली की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सात टीमों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे प्रथम आदर्श कॉलोनी तहसील की टीम आई। प्रथम आने वाली टीम को 11000 की राशि दी गई।