कोट में सेवारत बीईओ पर अनुपस्थित रहने का आरोप

खबर सागर
कोट में सेवारत बीईओ पर अनुपस्थित रहने का आरोप
विकास खंड कोट में सेवारत बीईओ पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने शिक्षा महानिदेशक व डीएम पौड़ी से शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि बीईओ हर माह में एक या दो दिन ही कार्यालय में कुछ घंटों के लिए ही रहती हैं। जिससे कार्यालय में अव्यवस्थाएं फैल रही है जिससे कार्यालय के काम भी बाधित हो रहे है।
शिकायतकर्ता बलवंत सिंह पंवार ने शिक्षा महानिदेशक व डीएम पौड़ी को एक शिकायती पत्र भेजा। पत्र में उन्होंने वीईओ कोट पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया।
वहीं बीईओ ने आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है। पूरे मामले में जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को मामले के जांच के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने बताया कि अगर शिकायत सही पाई गई और जांच में बीईओ कोर्ट अनुपस्थित पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।