नैनबाग के भटवाडी में तहसील दिवस में 20 शिकायतें दर्ज

खबर सागर
नैनबाग के भटवाडी में तहसील दिवस में 20 शिकायतें दर्ज
क्षेत्र की जन समस्याओं के निस्तारण करने को लेकर तहसील नैनवाग के तहत ग्राम भटवाडी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें 20 शिकायतें दर्ज के साथ कुछ शिकायतों के निस्तारण के बाद शेष से शिकायतें संबंधित विभाग को समय अवधि के अंतराल में निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
मंगलवार को तहसील नैनबाग के तहत ग्राम भटवाडी में बहुउदेशीय हाल में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित कि गई । जिसमे सबसे जादा शिकायतें उद्यान विभाग व सिचाई की मुख्य तौर पर रही ।
खजान सिंह चौहान ग्राम ढकरोल सार्वजनिक पेयजल लाइन का मामला व तथा वन विभाग की भूमि पर अवैध पाईप लाईन की जांच की शिकायत की मांग रखी ।
राजाराम नौटियाल ने ग्राम बिरोड के गाड़ा नामें तोक में आपदा से क्षतिग्रस्त टैंक का मामला उठाया । सुनील सेमवाल ने श्रीकोट में किसानों के हित में कोल्ड स्टार का निर्माण किया जाय ।
साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर आधार बनाने का कैंप लगाया जाय ।
सुरेश सिंह रावत ने पंतवाडी
नागटिब्बा मोटर मार्ग में स्कवर टूटने की शिकायत रखी ।
संदीप चौहान ने द्वारिकापुरी में पैकिंग हाउस निर्माण व संग्रहालय की निर्माण जाए ।
शिवाश ने नैनवाग में जगह – जगह पेयजल लाईन टूटने का मामला उठाया ।
सरदार सिंह ने राइका नैनबाग में विद्यालय के पीछे पक्के निर्माण किया जाय । इसके अलावा उद्यान, सिंचाई विभाग ,ऊर्जा, वन विभाग आदि की शिकायतें दर्ज हुई ।
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील में दर्ज शिकातों को संबंधित विभाग को समय अवधि के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।
इस मौके पर एसडीएम मंजू राजपूत, खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन सिह रावत,काननगों उपेन्द्र सिंह राणा, ऊर्जा निगम अधिशासी अभियन्ता अमित अग्रवाल, जिपं सदस्य देवेन्द्र पंवार, सुनिल सेमवाल, कैम्टी थानाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधान राजवीर सिंह, सुपा सिंह,जय प्रकाश नौटियाल, बलवीर सिह आदि उपस्थित थे ।