
खबर सागर
सफाई कर्मचारी ने आउटसोर्सिंग को नियमित करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
सफाई कर्मचारी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने सहित अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन और कार्य बहिष्कार करेंगे।
कर्मचारियों का कहना है कि शहरी विकास सचिव ने स्थानीय निकायों में आउटसोर्स, संविदा और दैनिक कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है, जिससे उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।
प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने कहा कि सरकार ने अगर इस आदेश को तुरंत वापस नहीं लिया, तो पूरे उत्तराखंड में सफाई कर्मचारी आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने सरकार से कर्मचारियों को नियमित करने और उनकी नौकरी सुरक्षित करने की मांग की।
सफाई कर्मचारियों ने जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी करने की अपील की, अन्यथा आंदोलन की रणनीति तैयार करने की बात कही ।