
खबर सागर
मुख्यमंत्री प्रदेश के कई जिलों में करेंगे प्रवास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड के कई जिलों में प्रवास करने जा रहे हैं जिसको लेकर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री प्रवास करेंगे जहां वे सारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे ।
वहीं जिस तरीके से सरकार की नीतियों को रोजगार , कृषि बागवानी सौर ऊर्जा की दृष्टि से 30 से ज्यादा नीतियों को बदला है ,उन नीतियों का क्या क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है इस को लेकर भी मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग करेंगे।
उन्होंने बताया कि अलग अलग जिलों में स्थानीय लोगों से मिलकर मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी करने जा रहे हैं ताकि अगर कोई समस्या ही तो धरातल पर उसका उपाय किया जा सके।