
खबर सागर
दुसरें की खेल प्रतियोगिताओं का शुम्भारंभ ब्लाक प्रमुख व जिपं सदस्य ने किया
भद्रीघाटी क्रीड़ा ,सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं के द्वारा दुसरे दिन भी खेल प्रतियोगिता का भुम्भारंभ ब्लाक प्रमुख सीता रावत व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र पंवार ने किया ।
32 क्रीड़ा एवं सांस्कृति विकास समारोह खेल मैदान म्याणी जाख धार में दुसरे दिन गांव वाईज कब्बडी में ग्राम डेरियों जौनसार, ग्राम देवन, ग्राम ढ़करोल ने जीते । वही जूनियर वर्ग में राइका म्याणी ने मैच जीत कर सेमी फाईनल में पंहुचा ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि इन्ही खेलों के माध्यम से नव युवा वर्ग को खेल व संवारने का अवसर मिलता है।
जिपं सदस्य बिष्टैंसी वार्ड देवेंद्र पंवार ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से अपनी पौराणिक लोक संस्कृति व विकास का एक मंच है। जहां से क्षेत्र के विकास में सहायक होते है।
इस दौरान राइका व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी ।
इस अवसर पर सोमवारी लाल नौटियाल अध्यक्ष समारोह, सीता रावत व्लाक प्रमुख जौनपुर, देवेंद्र सिंह पंवार जिपं सदस्य विष्टौंसी वार्ड , अतुल कुमार सहायक अभियन्ता ऊर्जा निगम,
सयोंजक अनिल कैंतुरा,हुकम सिंह रमोला, राजेश सजवाण,उपाध्यक्ष बलबीर मल्याल,गजेंद्र रमोला,जबर कैंतुरा,टिकम धीमान,सचिव दिनेश पंवार, जगमोहन कंडारी,मुकेश रमोला,मनमोहन थलवाल, मुन्ना पंवार,सह सचिव राजवीर पंवार,सुमेर पंवार, मनोज मल्याल, रमेश कंडारी,कोषाध्यक्ष चैन सिंह चौहान,सुनील मल्याल, राजू कैंतुरा,शमशेर सिंह,सह- कोषाध्यक्ष सरविन्द चौहान,
विजेंद्र चौहान, दिग्पाल सिंह, राजेश राणा, संचालक मंडल में जयेंन्द्र रमोला,सोशल मिडिया प्रभारी मनवीर पंवार,संदीप नौटियाल,अर्जुन आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन चमन सिंह कैन्तुरा व सुधीर नौटियाल ने किया ।



