
खबर सागर
32 वां भद्रीघाटी क्रीड़ा ,सांस्कृतिक एवं विकास समारोह का आगाज
32 वां भद्रीघाटी क्रीड़ा ,सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं के तत्वाधान म्याणी जाखधार में तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृति विकास समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरु हुआ । जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह ने किया ।
सोमवार को खेल मैदान जाखधार में आयोजित खेल एवं सांस्कृति विकास समारोह में मुख्य अतिथि ने मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जलित व खेल ध्वज फराह कर खेल प्रतियोगिताओं शुम्भारंभ किया ।

सरस्वती शिशु मंदिर , राइका म्याणी, प्राथमिक विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा बैड घोष के साथ मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
वही छात्र – छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व रंगारंग सास्कृतिक की प्रस्तुती दी ।
वही समिती के अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल व अन्य पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर स्मृति चिन्हन भेंट किया ।
इस मौक पर क्षेत्रीय प्रितम सिंह पंवार ने यहां ऐसे कार्यक्रम से युवाओं में छुप्पी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिला ,और अपनी लोक संस्कृति को संवारने व सर्वधन में सहायक के साथ विकास को गति मिलती है।

पंवार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में जौनपुर लगातार ब्लाक से लेकर विश्व स्तर के खिलाडीयो ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। जो कि ऐसे ही मैदान से उबर कर आगे बढ़ते है ।
समिती की मांग पर विधायक ने सांस्कृतिक मंच के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है।
समारोह में पहला कब्बडी का मंच र राइका म्याणी व जाखधार के वीच खेला गया । जिसमें म्याणी विजय रही ।

इस इस अवसर पर अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल,
सयोंजक अनिल कैंतुरा,
जेष्ट प्रमुख सरदार सिंह कंडरी, हुकम सिंह रमोला, ई.नारायण सिंह पंवार,राजेश सजवाण,
उपाध्यक्ष बलबीर मल्याल,गजेंद्र रमोला,जबर कैंतुरा,टिकम धीमान,सचिव दिनेश पंवार, जगमोहन कंडारी,मुकेश रमोला,मनमोहन थलवाल, मुन्ना पंवार,सह सचिव राजवीर पंवार,सुमेर पंवार, मनोज मल्याल, रमेश कंडारी,कोषाध्यक्ष चैन सिंह चौहान,सुनील मल्याल, राजू कैंतुरा,शमशेर सिंह,सह- कोषाध्यक्ष सरविन्द चौहान,
विजेंद्र चौहान, दिग्पाल सिंह, राजेश राणा, संचालक मंडल में चमन सिंह कैंतुरा,जयेंन्द्र रमोला,सुधीर नौटियाल सोशल मिडिया प्रभारी मनवीर पंवार,संदीप नौटियाल,अर्जुन कैंतुरा,सुनील नेगी, सुंदर सिंह पंवार, जय प्रकाश नौटियाल, दयाल सिंह शाह, आदि उपस्थित रहे।