
खबर सागर
बर्फबारी न होने से कड़ाके की ठंड से बहते झरने होने लगे जाम
इस वर्ष पहाड़ों में बर्फबारी न होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड हो रही है।
बद्रीनाथ धाम में भी तापमान शून्य से नीचे होने के चलते यहां बहने वाले नाले झरने जमने लगे हैं।
बदरीनाथ धाम के समीप बहने वाली इंद्रधारा जम चुकी है।
बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने के साथ ही कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है।
धाम में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हो रही है।