
खबर सागर
भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समारोह कल 25 नवम्बर से
पट्टी लालूर के केन्द्र बिन्दु स्थान जाखधार में प्रति वर्ष खेल प्रतिभाओं को निखारने को लेकर भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं द्वारा तीन दिवसीय क्रीड़ा एवं सास्कृति समारोह 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित किए जायेंगे ।
32 वां भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं के तत्वाधान म्याणी जाखधार में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक संपन करायें जायेगें । जिसमें समिती द्वारा प्रचार – प्रसार सहित सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर दी गई है।
समारोह में खेल – कूद के अलाव 26 नवम्बर को रात्री सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के नाम रहेगी । 27 नवम्बर को जौनपुर व जौनसार के सुप्रिद्व गायक व गायिकाओं के द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी।
समारोह समिती के अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल ने बताया कि समारोह कि लगभग सभी तैयारीयां समिती द्वारा कर ली गई है। जिसमें सभी खिलाडियों टीमों व खेल एवं संस्कृति प्रेमियों को इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने की अपील की है।