
खबर सागर
विकासनगर यमुना नदी में खनन पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नवप्रभात ने उठाए सवाल
विकासनगर के यमुना नदी में हो रहे खनन पर पूर्व खनन मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने सवाल उठाये है।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने डाकपत्थर से ढकरानी तक यमुना नदी में किए जा रहे खनन को अवैध बताया है।
उन्होंने बताया कि खनन माफिया खनन में कार्य में नियमों के विरुद्ध पोकलेंड और जेसीबी जैसी मशीनों का उपयोग कर रहे हैं, जो की पूरी तरह गलत है।
नियमानुसार नदी में खनन चुगान की अनुमति दी गई है। जिसके आधार पर खनन कार्य में मशीनों का इस्तेमाल किया जाना गलत है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश खनन कारोबारी हरियाणा के हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है।
खनन कारोबारी नदी मैं बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर खनन कर रहे हैं।
खनन कार्य से जलीय संतुलन भी बिगड़ रहा है। उन्होंने सरकार और संबंधित विभाग से इस तरफ कार्यवाही करने की मांग की है।



