
ख़बर सागर
चकराता के तहत मोठी गांव में अचानक दो मंजिला जलकर हुआ राख
चकराता तहसील में गत देर रात मोठी गांव में अचानक दो मंजिला आवासीय मकान में आग लग गई। जिससे मकान सहित आधा दर्जन मवेशियां जल कर राख हो गए ।
देर रात अचानक मकान में आग लगने से मवेशि सहित घर में रखे अन्य सामान भी जलकर स्वाह हो गया ।
परिजन किसी शादी समारोह में गए हुए थे।
उन्हें शुक्रवार को इस बात की जानकारी मिली तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
मौके पर तहसील प्रशासन ने मुआयना कर शीघ्र ही आर्थिक सहायता देने की बात कही।



