सेना आर्मी द्वारा ग्रामीणों का रास्ता रोकने पर ग्रामीणों की मुसिबत बढ़ी

खबर सागर
नरेंद्रनगर शहर के निचले छोर बखरियाणा में स्थित आर्मी कैंप क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क व पैदल रास्ते को,सेना के अधिकारियों द्वारा विगत तीन वर्षों से वक्त-बेवक्त बंद करते आ रहे है।
ग्रामीणों द्वारा लगातार धरना प्रर्दशन जारी है।
जिसमे लोनिवि द्वारा सड़क व पैदल मार्ग पर मरम्मत व डामरीकरण का कार्य रोक दिया गया है।
45 एकड़ भूमि के बजाय आर्मी द्वारा ग्रामीणों की चारा पत्ती तथा गौ-चुगान की जमीन को हथिया कर लगभग 130 एकड़ से अधिक भूमि पर कब्जा करके ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ा दी गई हैं ।
स्थानीय सूरत सिंह आर्य,
-सरदार पुंडीर, विक्रम कैन्तुरा आदि ग्रामीणो का कहना है कि अनेकों
बार स्थानीय प्रशासन व फौज के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की 3 वर्षों से होती आ रही वार्ताएं बेनतीजा रही हैं
सड़क व पैदल मार्ग सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए डौंर,तलाईं,ओणी,बखरियाणा हौदु , बखरोटी आदि गांव के ग्रामीणों ने नरेंद्र नगर तहसील प्रांगण में 9 मार्च से धरना/प्रदर्शन लगातार जारी है ।
ग्रामीणों ने चेतवानी देते हुए कहो कि तुरंत उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए वरना वे उग्र आंदोलन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।