
खबर सागर
अमृतपुर पट्टी में जमीन की नापतोल को लेकर हुआ विरोध
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जंहा अमृतपुर पट्टी में एक निजी जमीन की पैमाइश पर पहुँची राजस्व विभाग की टीम को विरोध के चलते वापस आना पड़ा ।
पूरा मामला जसपुर के अमृत पुर पट्टी का है जंहा पीड़ित व्यक्ति कमल चौहान ने एस डी एम कोर्ट में हदबंदी के एप्लीकेशन लगाई थी।
जिसके बाद आज राजस्व विभाग की टीम मौके पर हदबंदी के लिए पहुँची थी लेकिन दूसरे पक्ष के लोगो ने इसका विरोध किया जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा ।
तहसीलदार जसपुर शुभांगीनि सिंह ने बताया कि आज अमृतपुर में टीम गई हुई थी पैमाइश के लिए जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध किया गया l
ओर जो भी आपत्तियां है उनका निस्तारण किया जाएगा ओर जो भी हदबंदी का कार्य है उसे दोबारा किया जाएगा ।
वही पीड़ित व्यक्ति कमल चौहान ने बताया कि आज तहसील प्रसाशन की टीम ने हदबंदी करनी चाही लेकिन दूसरे पक्ष के भारी विरोध के कारण हदबंदी नही हो पाई ।
पुलिस प्रसाशन भी मौके पर मौजूद था उन्होंने कहा कि पुनः उपजीलाधिकारी के सामने पक्ष रक्खा जाएगा ओर पुनः हदबंदी कराने के प्रयास किये जायेंगे कमल चौहान का आरोप है खसरा संख्या 244 ख जिसका रकबा लगभग 3.98 बीघा बैठता है ।
वो पूरी जमीन कृष्णा एवेन्यू कालोनी ने हड़प ली है जिसका एस डीएम कोर्ट में हदबंदी का वाद चल रहा है उसी के अनुपालन में आज प्रसाशन की टीम नापतोल के लिए पहुँची थी



