
खबर सागर
कूड़ा निस्तारण न होने पर आक्रोशित ग्रामीण किया प्रर्दशन
केदारनाथ यात्रा के अहम पडा़व गुप्तकाशी में कूड़ा निस्तारण न होने तथा गाड़ गदेरो का कूड़ा भैसारी के ग्रामीणों के खेतों में पंहुच रहा है।
जिस पर भैसारी के ग्रामीणों ने गुप्तकाशी मुख्य बाजार में व्यापार संघ व जिला पंचायत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।
भैसारी के ग्रामीणों का कहना है कि गुप्तकाशी में कूड़ा निस्तारण न होने से जहाँ पर्यावरण को खासा नुकसान हो रहा है ।
वही गाड़ गदेरो का कूड़ा ग्रामीणों के खेतों में गिरने से फसलों को खासा नुकसान हो रहा है।