
खबर सागर
भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समारोह 25 नवम्बर से 27 तक
खेल प्रतिभाओं को निखारने को लेकर भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं द्वारा तीन दिवसीय क्रीड़ा एवं सास्कृति समारोह 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित किए जायेंगे ।
32 वां भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं के तत्वाधान म्याणी जाखधार में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक संपन करायें जायेगें । जिसमें समिती द्वारा प्रचार प्रसार व तैयारियां शुरु कर दी गई है।
समारोह में कब्बडी जूनियर, कब्बडी ओपन, बालीबाल, दौड, सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं विकास गोष्टी आदि का आयोजन किया जायेगा ।
समारोह समिती के अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल ने कि 32 वां भद्रीघाटी कीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं द्वारा
समारोह को सफल व भव्य बनाने के लिए समिती द्वारा सभी तैयारियां की जा रही ।



