
खबर सागर
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सुधारीकरण व दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने वाले उपायों के लिए मौके पर धन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारकों की जानकारी के साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए विभागों के सुधार मांगे वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की एक-एक जीवन कीमती है।
दुर्घटनाओं के कारकों को चिन्हित कर उसके सुधार के लिए युद्ध स्तर पर प्रवाही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए उसके साथ ही दुर्घटना स्थलों एवं संभावित दुर्घटना स्थल पर 3D मार्किंग स्पीड ब्रेकर की कार्य योजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए इसके लिए डीएम ने 30 लाख की स्वीकृति मौके पर दी।
वहीं पुलिस के कुछ खराब सीसीटीवी कैमरे की 3 वर्ष की एएमसी के लिए अनटाइड फंड से धनराशि स्वीकृत की इसके लिए अधीक्षक यातायात पुलिस को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया ।