
खबर सागर
निः शुल्क नेत्र शिविर में 119 लोगें का पंजिकरण
आम जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विवेकानंद नेत्रालय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनबाग में आयोजित हुआ । जिसमें 119 लोगों का पंजिकरण हुआ ।
शनिवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम किशनपुर राजपुर रोड देहरादून के तहत विवेकानंद नेत्रालय द्वारा राष्ट्रीय
अन्ध्यता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत नि : शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नैनबाग में आयोजित किया जाएगा ।
शिविर में 119 लोगों ने पंजिकाण कर अधिकांश लोगों की जांच कर निः दवाई व 38 लोगों को मोतीयाबिंद से ग्रस्त को ऑपरेशन के लिए सोमवार को देहरादून में बुलाया गया है।
इस मौके पर गजेन्द्र सिंह पंवार दृष्टिमितिज्ञ सीएचसी थत्यूड़, शिशपाल सिंह नेगी आदि उपस्थित थे ।