
खबर सागर
3000 मी दौड बालक में नितिश पंवार मौगी मारी बाजी
विकास खण्ड जौनपुर की ब्लाक स्तरिय खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस पर अण्डर 17 बालक बालिका वर्ग की खेलकुद प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें 3000 मी दौड मे नितिश पंवार मौगी ने बाजी मारी ।
खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर राम अवतार, रांइका के प्रधानाचार्य रमेश सिंह देवराडी,
व थाना थत्यूड के उपनिरिक्षक राहुल थापा ने संयुक्त रूप में किया ।
खेल महा कुम्भ अण्डर 17 मे 800 मीटर दौड बालक वर्ग मे प्रथम धमेन्द्र न्याय पंचायत मखडेत , द्वितीय नीरज न्याय पंचायत स्यालसी, तृतीय सागर न्याय पंचायत भरवाकाटल ने प्राप्त किया ।
800 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम आशा न्याय पंचायत स्यालसी , द्वितीय भारती खेडा , तृतीय कशिश मौगी ने प्राप्त किया ।
100 मीटर दौड बालक वर्ग मे अमरेस मंजगांव प्रथम , मनीष रौछैला खेडा द्वितीय , मंजीत श्रीकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
100 मीटर बालिका वर्ग मे संजना खेडा प्रथम , कशिश म्याणी द्वितीय सीमा भरवाकाटल तृतीय स्थान पर रहे ।
3000 मीटर दौड बालक वर्ग मे नितिश पंवार मौगी प्रथम , दीपक रावत खेडा द्वितीय , अनुराग रमोला मखडेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
लम्बी कुद बालक वर्ग मे प्रथम मनिष रौंछेला खेडा, द्वितीय कृष रमोला म्याणी, तृतीय गोविन्द सिंह रावत स्यालसी ने प्राप्त किया ।
खो खो बालिका वर्ग मे न्याय पंचायत स्यालसी प्रथम , न्याय पंचायत खेडा द्वितीय, न्याय पंचायत मखडेत ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर राइका के प्रधानाचार्य रमेश सिंह देवराडी,
, सुनील सजवाण , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार व्यायाम शिक्षक दिनेश गुंसाई, देवेन्द्र रावत, संजय चौहान , गिरिश चन्द्र जोशी, विजय पाल नक्चवाल, नितिन यादव, सुमिता रावत, सुनिता मियां आदी लोग मौजुद थे । कार्यक्रम का संचालन सुनील सजवाण ने किया ।



