
खबर सागर
19 नवम्बर को प्राकट्य महोत्सव होगा आयोजित
समाज में जन जागरूकता व सनानत धर्म के सजग प्रहरी की तरह देश व विदेश में जगह – जगह धर्म के कार्यो को गति देने का निरंतरण प्रयास करते आ रहे है।
ऐसे महान पूज्य गुरु देव राष्ट्रीय संत लवदास महाराज जी का प्राकट्य महोत्सव (जन्मोत्सव) यमुना आश्रम बागी लधेरा नैनबाग में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जिसमें इस प्राकट्य महोत्सव में समस्त गुरु -भाई -बहन एवं क्षेत्र के जनमानस भक्तगण अधिक अधिक संख्या में पंहुच इस गुरु उत्सव दिवस के अवसर पर समय पर पृण्य व जीवन को धन्य बनाए ।
कार्यक्रम
⏰संकीर्तन सांय 4 बंजे से 5 बंजे । आरती सांय 5.30 बंज ।
_ प्रसाद वितरण सांय 6.30 बंजे से हरि इच्छा तक ।
स्थान – कार्यक्रम स्थल –
नैनबाग से यमुना पुल नैनबाग – लुधेरा – मोटर मार्ग के 200 मीटर की दूरी पर स्थित यमुना आश्रम में कार्यक्रम स्थल॥
सौजन्य – शरणागति – विश्व शक्ति योग जन सेवा समिति यमुना आश्रम बागी नैनबाग ।



