
खबर सागर
सड़क दुर्घटना में पिता और बेटी की मौत हो चालक सहित और अन्य सवार घायल
नंदानगर सुतोल मोटर मार्ग पर एक दुःखद सड़क हादसा हुआ है । हादसें में पिता और बेटी की मौत हो गई। जबकि चालक और एक अन्य सवार घायल हुआ है ।
एक अन्य घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में प्राथमिक अपचार देनें के बाद नंदानगर स्थित कुरुड से हैलीपैड से एयर एंबुलेंस के ज़रिये हॉयर सेंटर के लिए रैफर किया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सुतोल गांव से बुलेरो वाहन UK 11 TA 1293 ड्राइवर समेत 4 सवारियों को लेकर नंदानगर बाजार की ओर आ रहा था ।
पेरी गाँव के पास वाहन का स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन गिरने की खबर पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
वाहन में सवार भरत सिंह 40 निवासी सुतोल की मौके पर मौत हो गई।जबकि मृतक भरत सिंह की बेटी कुमारी सपना 14 की अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।
जबकि गंभीर रूप से घायल प्रताप सिंह 24 को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा गया हैं।वहीं दुर्घटना में चालक गोविंद सिंह निवासी सुतोल को भी हल्की छोटे आई हैं।



