
खबर सागर
.
हरिद्वार में हरकी गंगा घाट पर देव दीपावली मनाई गय
धर्मनगरी हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर आज कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देव दीपावली श्री गंगा सभा के द्वारा मनाई गयी।
देव दीपावली के मौके पर श्री गंगासभा,तीर्थ पुरोहितों और श्रृद्धालुओं के द्वारा घाटों पर हजारों दीप जलाए ।
और आतिशबाजी भी की गयी हरकी पैड़ी गंगा घाट पर विशेष रोशनी भी की गई।
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते शाम से ही श्रद्धांलु हरिद्वार में पहुंचना शुरू हो गए जिसके चलते इस अद्धभुत नजारे कों देखने के लिए भारी संख्या में हरिद्वार के स्थानीय निवासी और यात्री हड़कीपेड़ी पहुँचे।



