
खबर सागर
भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, कि दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर जड़़ दिया ताला
पर्यटन के क्षेत्र में पहाड़ों की रानी मसूरी में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है मसूरी के कैमल बैक रोड स्थित दिला राम बाजार पर दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर भूमाफियाओं द्वारा रातों-रात मुख्य गेट पर ताला लगा दिया ।
जिससे दिलाराम स्टेट के अंदर रहने वाले दर्जनों परिवार के सदस्य खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वही दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने की सूचना पर स्थानीय लोग भी दिलाराम स्टेट पहुच गए जिसके बाद दिलाराम स्टेट में रहने वाले परिवारो के साथ स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा कटा ।
भू-माफियाओं और दिलाराम स्टेट में रह रहे लोगों के बीच में जमकर नौकझौक भी हुई। स्थानीय लोगों और दिलाराम स्टेट में रह रहे लोगो का गुस्सा देखते हुए भूमफिया को मुख्य गेट का ताला खोलना पडा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य गेट के ही तोड़ कर अलग कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मसूरी में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहा है दिलाराम स्टेट में पिछले कई दशकों से रह रहे ।
लोगों को जोर जबरदस्ती कर घरों से निकलने की कोशिश की जा रही है जबकि कई लोगों के पास उनके बिना सुनवाई के खाली ना करने के हाई कोर्ट के आदेश है। उन्होने कहा कि स्थानीय प्रशासन ओर पुलिस भी भू-माफियाओं के साथ मिली हुई है पुलिस पीडित लोगो की सुनवाई नहीं कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रखे है।
दिलाराम में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दशकों से दिलाराम स्टेट में रह रहे हैं ।
परंतु हाल में कुछ लखनऊ के भू माफिया द्वारा दिलाराम स्टेट को खरीदने की बात की जा रही है जबकि अभी तक ना तो भू माफियाओं द्वारा खरीदे जाने की कोई कागजात दिखाए गए है ।
नगर पालिका में उसका दाखिल खारिज भी नही हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिलाराम स्टेट के मकानों से खाली ना कराए जाने को लेकर हाई कोर्ट से स्टे भी लाया गया है ।
परंतु भूमाफिया द्वारा पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से उनको प्रताड़ित करने का काम कर रहा है देर रात को अचानक से मुख्य गेट पर ताला लगा दिया.गया ।
जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा कि वह नियम अनुसार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु भू माफिया द्वारा उनको बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है
और इसको लेकर ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन उनका सहयोग नही कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में बिना कोर्ट के अनुमति के अपने घरों को खाली नहीं करेंगे।



