
खबर सागर
कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी निगरानी
धर्मनगरी हरिद्वार में कल होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व की तैयारियों के साथ कड़ी निगरानी होगी ।
हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने बताया कि स्नान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की टीमें तैनात की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आज शाम से ही पुलिसकर्मी अपने निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी संभालेंगे। पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन 33 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
और प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक सीनियर अधिकारी स्वयं देखेंगे। इस बार सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए सभी जोनों में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
यातायात नियंत्रण के मद्देनज़र, स्नान के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि सभी सुरक्षित रूप से स्नान का लाभ उठा सकें।सुरक्षा इंतजामों के साथ हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।
श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुचारु स्नान का अनुभव देने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।



