
खबर सागर
हरिद्वार की आवासीय हाथियों का पहरा
हरिद्वार की आवासीय कॉलोनी में घुसे 4 जंगली हाथियों का वीडियो वायरल।
सुबह सवेरे हरिद्वार के राजा गार्डन स्थित मोहन एंक्लेव पहुंचे थे हाथी।
स्थानीय लोगों में मची अफरा तफरी।
काफी देर तक कॉलोनी में चहल सैर सपाट कर करते रहे चारों ओर रहा हाथीयों का पहरा ।
हाथियों को रोक पाने में वन विभाग रहा नाकाम।
स्थानीय जनता में बना हुआ है भयं ।



