
खबर सागर
क्रौंच पर्वत में दो दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू
8530 फीट की ऊंचाई पर तथा क्रौंच पर्वत के शीर्ष पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में कल से शुरू होने वाले दो दिवसीय वैकुण्ठ चतुर्दशी कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
14 नवम्बर की रात्रि को कार्तिक स्वामी मन्दिर परिसर में रात्रि भर अखण्ड जागरण, कीर्तन भजनों का आयोजन किया जायेगा ।
चारों पहर चार आरतियां उतारी कर भगवान कार्तिक स्वामी सहित 33 कोटी देवी – देवताओं का आवाहन कर विश्व समृद्धि की कामना की जायेगी ।
तथा नि सन्तान दम्पतियों द्वारा रात्रि भर हाथों में प्रज्वलित दीप लेकर पुत्र प्राप्ति की कामना की जायेगी।
दो दिवसीय वैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के आयोजन लो लेकर कार्तिकेय मन्दिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।



