
खबर सागर
सीएम धामी यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृति समारोह डामटा में की शिरकत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी आज यमुना घाटी के 22 वें कीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह डामटा में पहुचे,जहा समारोह समिती व महिलाऔ भव्य स्वागत किया ।
मंगलवार को डामटा आयोजित क्रीड़ा एवं संस्कृति विकास समारोह को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यहा की संस्कृति की विरासत और सामाजिक समरसात का प्रतीक है । जिसमें हम सब लोग मिलकर कि ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर निरंतर आगे बढ ।
ऐसे खेलो को सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग करते हुए युवा महोत्सव देहरादून में अयोजन मे साथ खेल महोत्सव, खेल महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर से ग्राम सभा स्तर से अनेक हमारे युवा नौजवान खिलाड़ी भाईयों को खेल में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलता हैं ।
उन्होने कहा कि प्रदेश 38 वां राष्ट्रीय खेलों की मेजमानी मिलने से देश के खिलाड़ी हमारे उत्तराखंड में आएंगे और यह हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है कि हम अपने राज्य की खेल प्रतिभाओं का आगे लाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे । और अनेक प्रतिभाएं कर अपने सपनों को साकार कर सके ।
उन्होने कहा कि संस्कृति, लोक नृत्य लोक कलाएं और पारंपरिक संगीत को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसके साथ-साथ हमारे लोक कलाकारों को आर्थिक रूप से हम सहयोग भी प्रदान कर रहे है ।
धामी ने कहा कि सरकार जनजाति क्षेत्र को पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से उनको मजबूत करने के साथ-साथ बुनियादी विकास कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ा रही है । यदिविधान सभा की बात करूं तो सबसे जादा मुख्यमंत्री की घोषणा पुरोला विधान सभा हुई ।
उन्होने कहा कि यमुना घाटो का समुचित विकास होगा उसके साथ-साथ यहां पर्यटन की संभावना बढने से श्रद्धालु का आवगमन होगा । जिससे हमारे होम स्टै साथ करोबार बढेगा ।
चार धाम ऑल वेदर को भारत सरकार में लगातार वर्ता के गत वर्ष यहां बस दुर्घटना हुई थी जिस पर नितिन गडकरी जी से विशेष रूप से अनुरोध इस सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि नकल विरोधी कानून लागू करना , हमारे अनेक युवाबेटे बेटियां भाई बहन की परीक्षाओं में बैठते थे, लेकिन उनका चयन नहीं होता था, भविष्य के साथ खिलवाड़ कर कभी प्रश्न पत्र लिख, पेन ड्राइव से निकाल करवा देते नए-नए तरीके ढूंढ लेते थे । हमने नकल माफियों को जेल में डालकर और नकल के कानून के लागू होने के बाद प्रदेश के अंदर तेजी से भर्ती हो रही है ।
उसी का परिणाम है कि पिछले ढाई सालों में 18000 से भी ज्यादा हमारे प्रदेश के युवा भाई बहनों को नौकरी मिली है ।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृत हमारी विरासत है वह सुरक्षित है इसका मूल स्वरूप खराब ना हो हमारी सरकार ने हमेशा प्रदेश की सुख शांति को और सुशासन को प्राथमिकता दी है । गंगा नदी कानून भी बनाया है अब कोई भी दंगा करेगा प्रदेश के अंदर तोड़फोड़ करेगी मारपीट करेगी सरकारी संपत्ति होगी निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो उसे नुकसान की भरपाई उसी से सुनिश्चित की जाएगी ।
साथ ही एक सशक्त भू कानून लाकर राज्य के मूल स्वरूप को छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ भी हम कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ।
जिस पर धामी ने यमुना घाटी के सभी युवाओं से निवेदन करना चाहता हूं कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर परंपराओं को सजाने में विरासत को आगे बढ़ाने में अपना सक्रियता से सभी योगदान सुनिश्चित करने की अपील की है।
*इस मौके पर धामी ने इस मेले के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की । डामटा में खेल मैदान व हैली पैड की घोषणा के साथ 65 गांव रुदेश्वर महाराज देवणा मेला राजकीय मेला को कलैण्डर में शामिल करने घोषणा । और डामटा में पॉलिटेक्निक पर कार्यवाही के साथ निश्चित रूप से खेलने की बात कही ।
वही क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल सीएम के समुख् कई मांग पत्र पढ़कर क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया, और मांगों को पूर्ण करने की पहल की है।
इस मौके पर संरक्षक नारायण सिंह चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, चमन सिंह चौहान पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, पूर्ण सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष समिति, कीड़ा समिती के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान, दिनेश नौटियाल अध्यक्ष भाजपा मंडल, शूरवीर सिंह चौहान , अर्जुन सिंह पवार, सचिन चौहान , ऋषभ चौहान, दयाराम थपलियाल ,खजान सिंह पवार ,नरेंद्र सिंह चौहान ,बलवीर सिंह चौहान ,मुकेश राणा, नरेश चौहान,अमीन चौहान, कपिल चौहान, कुशालानंद नौटियाल सोमारीलाल गौड, जबर सिंह पवार ,जपपाल सिंह आदि उपस्थित थे ।