
खबर सागर
भाजपा के अनुसूचित सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
केदारनाथ उप चुनाव में आज भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए भाजपा अनुसूचित सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर आशा नौटियाल के पक्ष हैं मतदान की अपील की।
चन्द्रापुरी के स्यालसौड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनवाया।
उन्होंने कहा भाजपा धरातल पर कार्य करने पर विश्वास करती है। सीएम धामी ने पूर्व विधायक स्व शैलारानी रावत को याद किया। कहा स्व शैला दीदी हमेशा क्षेत्र के लिए समर्पित रही। उनके हर सपने को पूरा करने का मै वादा करता हूँ।
सीएम ने कांग्रेस पर धामी बोले – अनुसूचित जाति जनजाती व शिल्पकार समाज को आगे बढ़ाने का काम किया तो 2014 से पीएम नरेंद्र मोदी ने किया।
आज दलित समाज से देश मे सर्वोच्च पदों पर है और यह केवल मोदी ने मुमकिन किया।
केदारनाथ विधान सभा के मदमहेश्वर घाटी मे पुल निर्माण के साथ ही कई विकास योजनाए शुरू हो चुके है।देश का पहला प्रदेश है जिसने यूसीसी लागू किया। राज्य मे नकल माफियो को जेलो मे डाले है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षियों को आगे लेते हुए उन तमाम विषयों पर जवाब दिया जिन्हें विपक्षी पार्टियां मुद्दा बना रही हैं।
केदारनाथ सोना प्रकरण, केदारनाथ मंदिर को दिल्ली में बनाये जाने और केदारनाथ यात्रा कुमाऊँ डायवर्ड करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष झूठ फैला रहा है।
– उधर दिवंगत विधायिका शैला रानी रावत की बेटी एश्वर्या रावत को न मिलने के बाद पहली बार वे भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के चुनाव प्रचार में दिखी, एश्वर्या रावत ने कहा उनकी कहीं कोई नाराजगी नहीं है। वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे।
अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग आए थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कप्रवाण ने कहा कि आज तक जिस वर्ग पर कांग्रेस एक तरह से मालिकाना हक जमाता था I
आज वह वर्ग जागरूक हो गया है और भारतीय जनता पार्टी के विचारों और कार्यों को देखकर भाजपा से जुड़ रहा है।