
खबर सागर
जौनपुर व हिमाचल की गीतों में देर रात तक झूमतें रहे दर्शक
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज ने नैनबाग के खेल मैदान पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति द्वारा 36 वाँ शरदोत्सव की दुसरी व अंतिम सांस्कृति संध्या में जौनपुरी व हिमाचल के कलाकारों ने देर रात तक समां बांधे रखा ।
दुसरी सांस्कृति संध्या में बतौर मुख्य अतिथि अरविंद रावत,अजय सिंह रावत व अनिल पंवार आदि ने रिबन काटकर संध्या का उदद्घाटन किया ।
जिसमें पडोसी राज्य हिमाचल के सुप्रिद्व गायक दीप खदराई ने अपने हिमाचली भैष भूषा में अपनी प्रस्तुती महाशू देवता की वंदना के साथ शुरुआत करते हुए लगा रे दिल ताऊंदा…शिमला से आया मेरा प्यार कुल्लू मनाली दा..आ जा रे आ जा रे सहित प्रस्तुती से दर्शक से भरा पाण्डल में देर रात तक झूमते रहे ।
हिमाचली गायिका पूनम शर्माइका द्वारा कांडा चूबा कुमरा रें ओ प्यारी बेमान रे…
चली मेरी बांठिणा चुरपुरा.. रोडू जांण मेरी ओमिए रोडू जांण की सुन्दर गीतों से युवाओं को नृत्य करने में विवश कर दिया ।
वही जौनपुर के गायक सन्नी दयाल ने कोंदऊ का कुदूवा चाया को साग..गांव साख.. गीतू लांदी तांदी.. मेरी सांवणी ए.. फूली कर फूलटों कर दाई मेरी गीतों की के सुन्दर गीतों पर देर रात तक संमा बांधे रखा।
साथ ही झलक दिखलाजा कार्यक्रम में स्थानीय नैन्ने मुन्ने बच्चों व कलाकारों द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुती दी ।
इस सध्या में भारी संख्या में दूर दराज गांव से लोक संस्कृति के लुप्त उठाने हजारों की तादात में पंहुचें ।
इस मौके पर समिती के अध्यक्ष डा. विरेंद्र सिंह रावत, सह सांस्कृतिक प्रभारी स्वराज सिंह रावत,अरविंद रावत,अजय सिंह रावत व अनिल पंवार, मनोज गौड, अनिल पंवार, विरेन्द्र सिंह पंवार जिप्सी, दिनेश रावत,हरदेव सिंह गुसाई, रोशन तोमर, दीपक तोमर, धन सिंह चौहान,बिक्रम सिंह नेगी, अभिषेक नौटियाल, महेश तोमर, सुरेश कैन्तुरा गम्भीर सिंह रावत आदि उपस्थित थे ।



