
खबर सागर
राज्य स्तरीय बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन
36 वां नैनबाग शरदोत्सव के दुसरे दिन की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का जारी रही । जिसमें राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार व जिपं सदस्य कविता रौछेला ने किया ।
पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति नैनबाग द्वारा सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज ने नैनबाग के खेल में प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, देवांशी पब्लिक स्कूल व राइका के छात्र – छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी ।
समिती द्वारा सभी अतिथियों शौल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया ।
वही बहुउददेशीय शिविर में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य, विभाग,पशुपालन, पंचायती राज बाल विकास,एनआरएम व्रहमा कुमारी आदि द्वारा स्टाल प्रदर्शनी में लोगों ने जानकारी व साझा कर कृषि यंत्रों की खरीदारी की ।
दुसरे दिन के खेल में राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कब्बड़ी का पहला मैच देहरादून व बागेश्वर के बीच खेला गया । जिसमें देहरादून ने 49 अंक व बागेश्वर ने 11 अंक बनाए । और देहरादून 32 अंक से विजय रही।
दुसरा मैच नैनिताल पौड़ी के बीच हुआ । जिसमें नैनिताल की टीम विजय रही व हरिद्वार रुद्र प्रयास के वीच खेला गया जिसमें हरिद्वार विजय रही ।
क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार आज भी पौराणिक व संस्कृति की एक पहचान है। और दल गत राजनैतिक से उपर उठकर काम करने की सीख नैनबाग शरदोत्सव से सीखना चाहिए । नैनबाग टटोर के मार्ग के पक्का निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृती दी ।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में जन संर्पक अधिकारी मुलायम सिंह ने दो लाख रुपये मेले के लिए घोषणा की ।
सुभाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी बैक टिहरी ने कहा कि नैनबाग शरदोत्सव एक ऐतिहासिक मेले में अपनी संस्कृति की धरोवर है। आज यहां की जमीन व पर्यावरण और संस्कृती को हम सबको आगे आना होगा ।
वही जिपं सदस्य कविता रौछेला ने भी विचार रखे ।
शरदोत्सव में लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री न आने पर आम जनता ने रोष व्यक्त किया ।
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह रावत , नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री, श्रीमती कविता रौछैला जिपं सदस्य,चन्द्र शेखर नौटियाल प्रधानाचार्य, कर्ण सिंह कंडारी,विरेन्द्र राणा, विरेन्द्र सिंह पंवार उर्फ जिप्सी भाई, जयपाल कैरवाण,महिपाल सजवाण, विक्रम सिंह सजवाण,अनिल कैन्तुरा क्षेप, सुमन भारती क्षेप, मीनाक्षी क्षेपं सदस्य, आन्दन सिंह सजवाण,नरेश पंवार, राजेश चौहान, सुनील सेमवाल,विरेन्द्र तोमर, विरेन्द्र पंवार,दिनेश कैन्तुरा संयोजक, प्रदीप कवि सचिव, जोत सिंह रावत, शरण सिंह रावत उपाध्यक्ष, दिगंबर सिंह चौहान, बचन सिंह रावत, दिनेश तोमर,
व उपजिलाधिकारी मंजू राजपूत, कैम्पटी थानाध्यक्ष विनोद कुमार, चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार, प्रमोद रावत, उपेन्द्र सिंह राणा,( सदीप मलिपाल उद्यान प्रभारी, रंजीत कंडारी, डा. मनीषा, पूजा, निलम, रावीर सिंह रावत, गम्भीर सिंह रावत, देशपाल, अजीत रावत, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विक्रम चौहान ने किया ।