
खबर सागर
नैनबाग शरदोत्सव की रात्री संध्या में स्थानीय कालकारों के नाम रही
36 वां नैनबाग शरदोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकार मंजू नौटियाल, लता चौधरी,मीना निराला आदि के नाम रही । जिसमे मध्य रात्री तक गीतों पर जमकर थिरके ।
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज ने नैनबाग के खेल मैदान पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति द्वारा शरदोत्सव की पहली सांस्कृति संध्या का उदद्घाटन हिमाचली गायक अज्जू तोमर, राइका प्रधानाचार्य चंद्र शेखर नौटियाल व सुनील पंवार ने रिबटन काट कर किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय गायिका मीना निराला ने गणेश वंदना के साथ आरंभ की ।
गायिका लता चौधरी ने मन में राम तन में राम की वंदना के साथ मोड़ें रे मोड़ाई खेले रे मोड़ाई आदि की प्रस्तुती दी ।
वही स्थानीय गायिका मंजू नौटियाल ने शिव पार्वती की वंदना के साथ जगतू लागू पाऊणों सुरेतू मामा..
ले बूंदी जाल भट् मेरी रेवन बों के गीत पर जमकर लोग थिरके ।
कार्यक्रम अतिथि के रूप में हिमाचल गायक अज्जू तोमर ने भी अपनी प्रस्तुती में – दे किराया ओ जहां बाबा नौकरी पाणी ए पाणी रे..
वही गायक अनूप चांगटा द्वारा मामा मोरो सिंह ले.. ओ मेरी निलिमा निलिमा साहित कई प्रस्तुति से पाण्डल में दर्शक जमकर नृत्य किया ।
कार्यक्रम में झलक दिखलाजा पर कई कलाकारों द्वारा नृत्य के साथ सुन्दर प्रस्तुती दी । तथा चार साल नैनी बच्ची द्वारा मंच पर नृत्य करने पर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।
इस मौके पर समिती के अध्यक्ष डा. विरेंद्र सिंह रावत, प्रदीप कवि,सांस्कृतिक प्रभारी मोहन लाल निराला,जोत सिंह रावत, गोपाल सिंह कैंतुरा,शरण सिंह पंवार,दिगंबर सिंह चौहान, अजीत पाल, बचन सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, चमन लाल वर्मा, रणवीर सिंह रावत,नरेंद्र सिंह तोमर,दिनेश तोमर ,शांति सिंह रमोला, गीता राम बिजल्वाण, राकेश कवि, संदीप चौहान,गंभीर सिंह चौहन,महेश तोमर ,देशपाल आदि उपस्थित थे ।