
खबर सागर
तीन दिन से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आज सुबह मौसम साफ़ हो गया है, साफ़ सुहावने मौसम में औली का नज़ारा बेहद खुबसूरत हो गया है ।
पर्यटक खिली धूप में औली की हसीन वादियों का मजा ले रहें है ।
ओली से हिमालय की पर्वत श्रृंखला का बेहद खूबसूरत नजारा सफेद चांदी की तरह चमक रहे है ।
पर्यटक बर्फ में खेलने के साथ स्किइंग का मजा ले रहे है औली में तीन फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ चुकी है।