
खबर सागर
पौड़ी की ब्रिटिशकालीन समय की पुरानी जेल की खस्ताहाल
पौड़ी की ब्रिटिशकालीन समय की पुरानी जेल अब अपनी बदहाल अवस्था में है सन 1902 में बनी इस जेल का रखरखाव न होने के कारण पुरानी जेल खंडर में तब्दील हो चुकी है ।
नई जेल बनने के बाद कैदियों और कर्मचारियों के इस जेल से शिफ्ट होने के बाद पुरानी जेल के रखरखाव की तरफ प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया ।
जिससे अब ये जेल अपनी बदहाल अवस्था में है ।
जबकि इस जेल को म्यूजियम और बहुउद्देशीय बिल्डिंग के तौर पर विकसित करने की योजना भी बनाई गई थी लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है।
हालांकि पौड़ी विधायक का दावा है कि पुराने जेल को म्यूजियम और बहुउद्देशीय बिल्डिंग के तौर पर विकसित करने की योजना का कार्य जल्द शुरू करवा लिया जाएगा।



