
खबर सागर
उत्तराखंड में कैंसर रोग डराने लगा, हर साल राज्य के हजारों लोग चपेट में आ रहे
उत्तराखंड राज्य में कैंसर रोग डराने लगा है हर साल राज्य के हजारों लोग इस घातक रोग के चपेट में आ रहे हैं ।
ज्यादातर मामलों में लोगों को इस रोग के बारे में तब जानकारी मिल रही है जब वह किसी दूसरे रोग का इलाज कराने पहुंच रहे हैं ।
कैंसर रोग विशेषज्ञ अमित सकलानी की माने ज्यादातर पुरुषों में बीड़ी सिगरेट व शराब का सेवन कैंसर का बड़ा कारण है ।
क्योंकि शराब के साथ-साथ बीड़ी सिगरेट कैंसर की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देती है।
उसके साथ ही मिलावटी खानपान फास्ट फूड का सेवन भी कैंसर के मुख्य कारणों में से एक है ।
इसके कारण कम आयु के लोगों में भी कैंसर के लक्षण दिखाई दे रहे हैं ।
गौरतलब है कि महिलाओं में पित और स्तन कैंसर के मामले ज्यादा है ।
डॉक्टरों की माने कैंसर से बचने के लिए मिलावट रहित खान पान, धूम्रपान से परहेज, और जीवन शैली में शारीरिक कसरत को शामिल करके कैंसर के रोग से बचा जा सकता है।



