
खबर सागर
पंच केदार तृतीय भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद
पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से प्रसिद्ध भगवान तुंगनाथ के कपाट शुभ लगनानुसार विधि – विधान, वेद ऋचाओं, महिलाओं के मांगल गीतों ,स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों व सैकड़ों भक्तों की जयकारों के साथ शीतकाल के लिए बन्द कर दिये गये है ।
कपाट बन्द होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश से रवाना होकर सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए,प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंच गयी है।
जहां मंगलवार को दो रात्रि प्रवास के लिए भनकुण्ड पहुंचेगी।
तथा 7 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी ।
8 नवम्बर से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा विधिवत शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में शुरू होगी ।
भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने के पावन अवसर पर 12 16 तीर्थ यात्री कपाट बन्द होने के साक्षी बने।