
खबर सागर
बाबा केदारनाथ पंचमुखी उत्सव डोली द्वितीय रात्रि पड़ाव गुप्तकाशी
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होते ही बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों में भक्तों को आशीर्वाद देते हुए रविवार को प्रथम रात्रि पड़ाव रामपुर पहुंची ।
जहां पर मौजूद भक्तों ने फूल मालाओं से बाबा की डोली का स्वागत किया वहीं बाबा के जयकारों से वातवरण भक्तिमय हो गया।
प्रथम रात्रि पड़ाव डोली के आगमन पर भक्तों के लिए श्री केदारा धाम होटल एसोसिएशन केदारघाटी तथा केस्ट्रल हेली एविएशन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
प्रथम पड़ाव में प्रातः डोली की विशेष पूजाएँ सम्पन्न कर पंचमुखी उत्सव डोली आर्मी की बैंड धुनों ओर हज़ारों भक्तों के जयकारों के साथ विभिन्न पड़ावों शेरसी बड़ा सू, फाटा खड़िया ब्यूग , नारायणकोटि नाला होते हुए गुप्तकाशी पहुंची।
बाबा की पंचमुखी डोली जिन जिन पड़ावों से होकर गुजरी वहां मौजूद ग्रामीणों ने फूल मालाओं अक्षतों से डोली का स्वागत किया।
पंचगाई हक हकूक धारी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।



